सूखाग्रस्त इलाकों में मिड डे मील बनवाने से शिक्षकों का इनकार : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने हर जिले में जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि शिक्षकों को 21 मई से 30 जून तक की छुट्टी दी जाती है, इसलिए वे एमडीएम बनवाने के लिए बाध्य नहीं
लखनऊ प्रमुख संवाददाता : यूपी के सूखाग्रस्त जिलों के स्कूलों में मिड डे मील (एमडीएम) बनने पर संकट खड़ा हो गया है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने इन जिलों में एमडीएम बनवाने से साफ मना कर दिया है।
हालांकि शासनादेश में कहीं भी शिक्षकों का सहयोग लेने की बात नहीं है लेकिन सूखाग्रस्त कई जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने आदेश जारी कर शिक्षकों को ही एमडीएम की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने हर जिले में जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि शिक्षकों को 21 मई से 30 जून तक की छुट्टी दी जाती है। इसलिए वे एमडीएम बनवाने के लिए बाध्य नहीं हैं।
संघ के अध्यक्ष जबर सिंह यादव व संरक्षक लल्लन मिश्र ने कहा है कि विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने मुलाकात के दौरान स्पष्ट किया है कि शिक्षकों का एमडीएम में सहयोग नहीं लिया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान व ग्राम शिक्षा समितियों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन जिलों में बीएसए मनमानी कर रहे हैं। शिक्षक इसका विरोध करेंगे और एमडीएम नहीं बनवाएंगे।
एमडीएम की नियमावली के मुताबिक सूखा पड़ने की स्थिति में उन जिलों में अगले वर्ष गर्मी की छुट्टियों में एमडीएम बांटा जाएगा। पिछले वर्ष यूपी के 50 जिलों में सूखा पड़ा था, लिहाजा इन जिलों के स्कूलों में सुबह 9-11 बजे तक एमडीएम दिया जाना है।
1 Comments
📌 सूखाग्रस्त इलाकों में मिड डे मील बनवाने से शिक्षकों का इनकार : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने हर जिले में जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि शिक्षकों को 21 मई से 30 जून तक की छुट्टी दी जाती है, इसलिए वे एमडीएम बनवाने के लिए बाध्य नहीं - संरक्षक लल्लन मिश्र जी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/21-30.html