शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इस बार ई-सर्टिफिकेट का अभी इंतजार : शासन ने इस संबंध में फरमान जारी किया
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इस बार ई-सर्टिफिकेट दिया जाना है। शासन ने इस संबंध में फरमान जारी किया है। अभ्यर्थियों को पंजीकरण नंबर, अनुक्रमांक, जन्मतिथि, परीक्षा वर्ष भरना होगा, तभी प्रमाणपत्र हासिल कर सकेंगे। सर्टिफिकेट 15 मई तक एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड होना था, लेकिन सिक्योरिटी ऑडिट आदि के कारण इसमें विलंब हो रहा है। अब मई के अंत तक इसके अपलोड होने की उम्मीद है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने वाले महकमे परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बार टीईटी का प्रमाणपत्र निर्गत करने के नियमों में संशोधन किया है। पहले 90 फीसद अंक पाने वाले सामान्य वर्ग एवं 55 फीसद से अधिक अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग एवं 82 और इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाणपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के जरिए दिया जाता था।
0 Comments