उर्दू शिक्षक भर्ती : 1939 एवं 3500 शिक्षकों के अवशेष पदों को भरने का निर्देश जारी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उर्दू शिक्षकों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम कटऑफ मेरिट अब वेबसाइट पर दिखेगी। अगले माह भर्ती की चौथी काउंसिलिंग होनी है। इस भर्ती की जिन जिलों में अभी सीटें रिक्त हैं, वहां से वर्गवार रिक्ति की सूचना समाचारपत्रों में जारी हुई है। अब चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम कटऑफ भी एनआइसी की वेबसाइट पर तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इन दिनों 4250 उर्दू अध्यापकों की भर्ती में अवशेष 1939 एवं 3500 शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के प्रयास जारी हैं। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दोनों भर्ती प्रक्रिया में अब तक चयनित अभ्यर्थियों के अंतिम कटऑफ मेरिट का वर्गवार विवरण जिले के एनआइसी की वेबसाइट पर तत्काल प्रकाशित किया जाए।
साथ ही इस कार्यवाही से परिषद कार्यालय को भी शुक्रवार शाम पांच बजे तक अवगत कराया जाए। इस कदम से नियुक्ति तेज होगी और पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
1 Comments
📌 उर्दू शिक्षक भर्ती : 1939 एवं 3500 शिक्षकों के अवशेष पदों को भरने का निर्देश जारी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/1939-3500.html