logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उर्दू शिक्षकों के बचे हुए 1939 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू : वर्ष 2013 में 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू की गई थी

उर्दू शिक्षकों के बचे हुए 1939 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू : वर्ष 2013 में 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू की गई थी

राज्य मुख्यालय। उर्दू शिक्षकों के बचे हुए 1939 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसमें नियुक्ति की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जानी है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। 

अगस्त, 2013 में 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू की गई थी लेकिन उस समय 1939 पद खाली रह गए थे। दरअसल उस समय एक-दो काउंसिलिंग के बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया था और फिर इनमें कोई काउंसिलिंग नहीं हुई थी। अब इन पदों पर काउंसिलिंग के लिए तारीखें जिलावार घोषित होंगी। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे 30 जून तक भर्ती पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी कर दें। इसके बाद राज्य सरकार ने इसी वर्ष 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू की है। इसमें तीन काउंसिलिंग हो चुकी हैं। उर्दू शिक्षकों की भर्ती में अधिकतम उम्र का कोई बंधन नहीं है यानी सेवानिवृत्ति की आयु तक अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में 1997 के पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक भाग ले रहे थे लिहाजा उम्र में इतनी छूट दी गई थी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 उर्दू शिक्षकों के बचे हुए 1939 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू : वर्ष 2013 में 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू की गई थी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/1939-2013-4280.html

    ReplyDelete