शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट का फरवरी का परिणाम जल्द : सीबीएसई बोर्ड ने 18 फरवरी को देशभर के कई शहरों में सीटेट का आयोजन किया था।
इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटेट) फरवरी के परिणाम जारी कर सकता है। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर रखी है। बोर्ड ने इस बार 18 फरवरी को देशभर के कई शहरों में सीटेट का आयोजन किया था। इसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
हरियाणा में जाट आरक्षण के चलते वहां निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं हो पाई थी। ऐसे में बोर्ड ने हरियाणा में आठ मई को सीटेट का आयोजन किया। अब परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड ओएमआर शीट और आंसर की जारी कर उस पर आपत्तियां भी प्राप्त कर चुका है। ऐसे में संभावना है कि बोर्ड 20 से 25 मई तक इसके परिणाम जारी कर देगा।
1 Comments
📌 शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट का फरवरी का परिणाम जल्द : सीबीएसई बोर्ड ने 18 फरवरी को देशभर के कई शहरों में सीटेट का आयोजन किया था।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/18.html