logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आंदोलन की चेतावनी : अब 16,448 पदों पर शिक्षामित्रों और बीटीसी प्रशिक्षितों में ठनी, बचे हैं 14 हजार प्रशिक्षित शिक्षामित्र

आंदोलन की चेतावनी : अब 16,448 पदों पर शिक्षामित्रों और बीटीसी प्रशिक्षितों में ठनी, बचे हैं 14 हजार प्रशिक्षित शिक्षामित्र

लखनऊ । प्राइमरी स्कूलों में नए सृजित किए गए 16,448 पदों पर नौकरी के लिए शिक्षामित्र और बीटीसी प्रशिक्षित आमने-सामने हैं। सरकार इन पदों को बीटीसी भर्ती में समायोजित कर नई नियुक्तियां करना चाह रही है। वहीं, शिक्षामित्रों का कहना है कि बचे हुए शिक्षामित्रों को बतौर शिक्षक समायोजित करने के लिए यह पद सृजित किए गए थे। इसको लेकर सरकार एक बार फिर दोनों की लड़ाई में फंस गई है। 

दरअसल, प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में 72 हजार टीईटी शिक्षक भर्ती, 15 हजार बीटीसी भर्तियां, 29 हजार जूनियर शिक्षक भर्ती सहित कई भर्तियां कीं। इसी दौरान सरकार 1.72 लाख शिक्षकों को समायोजित करने का निर्णय पहले ही ले चुकी है। इनमें से 1.37 लाख को शिक्षक बना भी चुकी है। मगर तब यह समस्या आई कि पदों से ज्यादा भर्तियां हो गईं। ऐसे में सरकार पर नए पद सृजित करने का दबाव बना। कुल लगभग 20 हजार पद कम पड़ रहे थे। इसपर सरकार ने 16,448 नए पद सृजित किए थे।

आंदोलन की चेतावनी

हाई कोर्ट ने इसी बीच शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक लगा दी। इसमें ऐसे करीब 14 हजार शिक्षामित्र थे जिनका दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण पूरा हो गया था, लेकिन समायोजन नहीं हो सका था। ऐसे में वे अभी तक शिक्षामित्र ही हैं। वहीं करीब 5,600 शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण का चौथा सेमेस्टर है। इस दौरान सभी शिक्षामित्रों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। जो समायोजित हो चुके थे, उनको तो वेतन मिलने लगा लेकिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भी जो शिक्षक नहीं बन पाए, वे अब भी बचे हुए हैं।

बचे हैं 14 हजार प्रशिक्षित शिक्षामित्र

दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर मांग की है कि पद शिक्षामित्रों के लिए सृजित किए गए थे। ऐसे में इस पर दूसरी भर्तियां की जाती हैं तो शिक्षा मित्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं, शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने भी मांग की है कि इन पदों पर शिक्षामित्रों को ही समायोजित करके शिक्षक बनाया जाए

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 आंदोलन की चेतावनी : अब 16,448 पदों पर शिक्षामित्रों और बीटीसी प्रशिक्षितों में ठनी, बचे हैं 14 हजार प्रशिक्षित शिक्षामित्र
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/16448-14.html

    ReplyDelete