logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

14 हजार और शिक्षामित्र बनेंगे सहायक शिक्षक : यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सीएम से उठाई मांग

14 हजार और शिक्षामित्र बनेंगे सहायक शिक्षक : यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सीएम से उठाई मांग

खुशखबरी: 14 हजार शिक्षामित्र बनेंगे सहायक शिक्षक

सूबे में 14 हजार और शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। इन सभी शिक्षामित्रों को दूसरे बैच में दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण दिया गया था।

9 अप्रैल, 2015 को द्वितीय बैच के 91 हजार शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने का शासनादेश जारी किया गया था। इस आदेश के तहत 77 हजार शिक्षामित्र ही समायोजित हो पाए थे कि हाईकोर्ट ने समायोजन रद्द कर दिया था।

इसके चलते बाकी बचे 14 हजार शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया जहां की तहां ठप हो गई। बहराइच, बलरामपुर और गोण्डा में तो नियुक्ति पत्र भी तैयार हो चुके थे।

पिछले साल 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद इनके समायोजन का रास्ता साफ हो गया था।

शासन के सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में नया शासनादेश जारी करने की जरूरत भी नहीं है। बेसिक शिक्षा निदेशालय को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 14 हजार और शिक्षामित्र बनेंगे सहायक शिक्षक : यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सीएम से उठाई मांग
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/14_23.html

    ReplyDelete