logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

लगभग 14 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन की मांग : मृतक शिक्षामित्रों एंव मृतक समायोजित शिक्षकों के मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार सरकारी सेवा में पदास्थापित करने की भी मांग की।

लगभग 14 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन की मांग : मृतक शिक्षामित्रों एंव मृतक समायोजित शिक्षकों के मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार सरकारी सेवा में पदास्थापित करने की भी मांग की।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को लक्षमण मेला मैदान में धरना दिया गया। इसमें शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद समायोजन के अलावा तृतीय चरण के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों के समायोजन का शासनादेश देने की मांग की।

धरने में मौजूद लोगों का आरोप है कि सरकार द्वारा पिछले वर्ष आठ जुलाई को द्वितीय चरण के हुए शिक्षामित्रों के समायोजन में लगभग 14 हजार शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन नही किया गया है।

जिससे शिक्षामित्रों में काफी रोष है। वहीं मृतक शिक्षामित्रों एंव मृतक समायोजित शिक्षकों के आश्रितों को योग्यतानुसार सरकारी सेवा में पदास्थापित करने की मांग की। इस मौके पर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने बताया कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग जन आंदोलन करेंगे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 लगभग 14 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन की मांग : मृतक शिक्षामित्रों एंव मृतक समायोजित शिक्षकों के मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार सरकारी सेवा में पदास्थापित करने की भी मांग की। 👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/14.html

    ReplyDelete