logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

धरने पर बैठे बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,शिव कुमार समेत 13 नामजद लोगों पर और 2 हजार अज्ञात लोंगो पर मुकदमा दर्ज,अफसरों ने पुरानी रंजिश निकाली, शिक्षक शिव कुमार ने हाईकोर्ट में की थी याचिका

यूपीः शिक्षा निदेशालय में उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज, दो हजार पर मुकदमा



इलाहाबाद : शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे बीएड-टीईटी डिग्रीधारी बेरोजगारों ने मंगलवार दोपहर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में उग्र प्रदर्शन कर ताले डाल दिए।

पुलिस ने 13 नामजद और 2000 अज्ञात के खिलाफ बलवा और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। शाम को फिर डिग्रीधारी बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया तो पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने निदेशालय के दोनों गेट बंद प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजी। कई लोग घायल हुए हैं।




यूपीः शिक्षा निदेशालय में उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज, दो हजार पर मुकदमा


इलाहाबाद । शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे बीएड-टीईटी डिग्रीधारी बेरोजगारों ने मंगलवार दोपहर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में उग्र प्रदर्शन कर ताले डाल दिए।

पुलिस ने 13 नामजद और 2000 अज्ञात के खिलाफ बलवा और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। शाम को फिर डिग्रीधारी बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया तो पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने निदेशालय के दोनों गेट बंद प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजी। कई लोग घायल हुए हैं।


इलाहाबाद : धरने पर बैठे बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,शिव कुमार समेत 13 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज,अफसरों ने पुरानी रंजिश निकाली, शिक्षक शिव कुमार ने हाईकोर्ट में की थी याचिका,

#BREAKING इलाहाबाद-धरने पर बैठे बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,शिव कुमार समेत 13 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज,

#BREAKING इलाहाबाद-धरने पर बैठे बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,शिक्षक शिव कुमार से अफसरों ने पुरानी रंजिश निकाली

#BREAKING इलाहाबाद-धरने पर बैठे बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,शिक्षक शिव कुमार ने हाईकोर्ट में की थी याचिका,

#BREAKING इलाहाबाद में अधिकारियों की तानाशाही उजागर,सचिव बेसिक  शिक्षा,एसपी सिटी और ADM सिटी ने लादा केस






नौकरी मांगने के बदले मिलीं लाठियां, शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन पर बैठे थे टीईटी पास अभ्यर्थी

इलाहाबाद : नौकरी मांग रहे युवाओं पर मंगलवार को लाठीचार्ज हुआ। पुलिस ने आंदोलन कर रही महिलाओं एवं युवाओं को जमकर पीटा। इसमें दर्जनों युवा जख्मी हुए। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय में तालाबंदी के बाद 
कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी थी। उसी के बाद से पुलिस-प्रशासन सक्रिय हुआ। आंदोलन की अगुआई कर रहे 13 नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लाठीचार्ज से आमरण अनशन पर बैठे युवा भी भागे। देर शाम धरना स्थल खाली करा लिया और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल जमा रहा। 1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सात दिसंबर 2015 को याचियों (नौकरी की विसंगतियों को न्यायालय में चुनौती देने वाले युवा) की नियुक्ति का आदेश दिया था। 1बीते 24 फरवरी को शीर्ष कोर्ट ने फिर कहा कि उन समस्त याचियों की जिनकी योग्यता सात दिसंबर के आदेश के अनुरूप है, को दस सप्ताह में नियुक्त किया जाए। युवाओं का कहना है कि निर्देश हुए दो माह बीत रहे हैं, पर अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।





बंधक बनाने में 13 नामजद 2000 अज्ञात पर मुकदमा

इलाहाबाद : शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के कर्मचारियों को बंधक बनाने के आरोप में 13 आंदोलनकारी नामजद एवं दो हजार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने छह 
महिलाओं एवं सात युवाओं को हिरासत में लिया है। आंदोलन स्थल पर लगे टेंट-पंडाल, साउंड सिस्टम आदि को पुलिस ने गिरा दिया और बैनर-होर्डिग्स फाड़ दिए। स्थल पर पुलिस ने कब्जा कर लिया है। कुछ देर बाद युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया, लेकिन खाकी के उग्र होने पर सब भाग खड़े हुए। एसपी सिटी राजेश यादव ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। कुछ नेताओं ने यहां अवैध उगाही की है वह मामले भी जांच में शामिल है। बुधवार से निदेशालय में आंदोलन नहीं हो सकेगा। देर रात पुलिस ने हिरासत में लिए गए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ का शांति भंग में चालान कर दिया। महिलाओं को उनके परिजनों के आने पर छोड़ दिया।






Post a Comment

2 Comments

  1. 📢 मैंने आप सब शिक्षक साथियों से सुबह ही निवेदन किया था कि......
    📌 इलाहाबाद : धरने पर बैठे बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,शिव कुमार समेत 13 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज,अफसरों ने पुरानी रंजिश निकाली, शिक्षक शिव कुमार ने हाईकोर्ट में की थी याचिका
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/13.html

    ReplyDelete
  2. 📌 धरने पर बैठे बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,शिव कुमार समेत 13 नामजद लोगों पर और 2 हजार अज्ञात लोंगो पर मुकदमा दर्ज,अफसरों ने पुरानी रंजिश निकाली, शिक्षक शिव कुमार ने हाईकोर्ट में की थी याचिका
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/13.html

    ReplyDelete