नौनिहालों को मिलेगा आरओ का पानी : स्कूलों में 1.1 किलोवाट के फोटो वोल्टाइक आरओ संयत्र लगवाए जाएंगे, प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शासन ने जारी किये निर्देश
जासं, इलाहाबाद : अब कांवेंट स्कूलों की तरह परिषदीय स्कूलों में भी छात्र-छात्रओं को शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। विद्यार्थियों की सेहत के मद्देनजर स्कूलों में आरओ मशीन लगवाई जाएगी। इस संबंध में प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शासन ने निर्देश जारी किए हैं।
स्कूलों में 1.1 किलोवाट के फोटो वोल्टाइक आरओ संयत्र लगवाए जाएंगे। दरअसल, शुद्ध पानी नहीं मिलने से विद्यार्थियों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस वजह से सरकारी स्कूलों में आरओ लगवाए जाने की योजना तैयार की गई है। विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधी पाठ पढ़ाया जा रहा है। मिड डे मील खाने के पहले उन्हें हाथ धोने जैसे समेत स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही है ताकि भारत के भावी भविष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ और बौद्धिक रूप से परिपक्व बनाया जा सके। मिड डे मील के मंडल समन्वयक सुनीत पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों की सेहत के मद्देनजर शासन ने यह कदम उठाया है। स्कूलों में आरओ लगने से विद्यार्थियों को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सकेगा।
1 Comments
📌 नौनिहालों को मिलेगा आरओ का पानी : स्कूलों में 1.1 किलोवाट के फोटो वोल्टाइक आरओ संयत्र लगवाए जाएंगे, प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शासन ने जारी किये निर्देश
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/11_24.html