फर्जीवाड़ा में 11 जिलों के 19 शिक्षकों पर मुकदमा : विश्वविद्यालय के सत्यापन प्रक्रिया में अंकपत्र के फर्जी होने की पुष्टि, राजघाट पुलिस ने संयुक्त शिक्षा निदेशक की तहरीर पर की कार्रवाई
जागरण संवाददाता, गोरखपुर: अंकपत्र में हेराफेरी कर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 11 जनपदों के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 19 शिक्षकों के खिलाफ राजघाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ये कार्रवाई संयुक्त शिक्षा निदेशक की तहरीर पर हुई है। उनके मुताबिक विश्वविद्यालय से हुए सत्यापन प्रक्रिया के दौरान इसकी जानकारी हुई है। आरोपी शिक्षकों में पांच महिला शिक्षक भी शामिल हैं। एलटी वेतन क्रम में (महिला/ पुरुष) अभ्यर्थियों की मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सीधी भर्ती हुई थी। मेरिट के आधार पर आवेदकों की कट आफ लिस्ट तैयार होने के बाद इनका प्रशिक्षण कराकर स्कूलों में तैनाती दी गई थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन शुरू कराया तो सनसनीखेज जानकारियां मिलनी शुरू हुईं।
छानबीन के दौरान चयनित हुए गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, लखनऊ, मैनपुरी, देवरिया, अलीगढ़, फतेहपुर, जौनपुर, भदोही के रहने वाले 19 शिक्षकों के अंकपत्र के फर्जी होने की जानकारी सामने आई।
विभाग की तरफ से सभी को नोटिस देकर जवाब देने को कहा गया लेकिन वह लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। संयुक्त शिक्षा निदेशक सूरज नारायण मिश्र ने अंकपत्र की कापी, सत्यापन रिपोर्ट के साथ सभी शिक्षकों के खिलाफ राजघाट थाने पर तहरीर दी। एसओ राजघाट मिथिलेश राय ने बताया कि सभी आरोपी शिक्षकों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन पर दर्ज हुआ है मुकदमा
रीना यादव, गोठावरी, मऊ
माया यादव, मादरा हलधरपुर
प्रतिभा भारती, चिनहट लखनऊ
प्रियंका, सीतापुर रोड, लखनऊ
सूर्य प्रकाश, दुर्गा भवन, नगरा बलिया
चंद्र प्रकाश, दुर्गा भवन, नगरा बलिया
जयरानी, दुर्गा भवन, नगरा बलिया
विमलेश कुमार, हरसेनपुर,
मुन्ना यादव, पलिपा, अनुज प्रताप सिंह, जीटी रोड, मैनपुरी, अजय सिंह, लोधीपुर भराव, मानवेंद्र सिंह, मौजीपुर, अलीगढ, योगेश कुमार, मौजीपुर, अलीगढ़, नरेंद्र सिंह, नेवादा, कौशांबी, ऋषिकेश कुमार, भटनी देवरिया, दिलीप सिंह मौर्य, तरहटी, जौनपुर, सुभाष चंद्र यादव, ऊंज, भदोही, संदीप सोनी, अलादातपुर, फतेहपुर, आलोक पासवान, खोराबार।
1 Comments
📌 फर्जीवाड़ा में 11 जिलों के 19 शिक्षकों पर मुकदमा : विश्वविद्यालय के सत्यापन प्रक्रिया में अंकपत्र के फर्जी होने की पुष्टि, राजघाट पुलिस ने संयुक्त शिक्षा निदेशक की तहरीर पर की कार्रवाई
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/11-19.html