UP में शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान में झुलस रहे बच्चे : सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों पर ज्यादा से ज्यादा एडमिशन का दबाव
आजमगढ। स्वरमिल चंद्रा। आजमगढ़ में नया सत्र शुरू होते ही सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों पर ज्यादा से ज्यादा एडमिशन का दबाव है। इसके लिए ये अध्यापक गांव-गांव घूम घूमकर अभिभावकों को उनके बच्चों के एडमिशन के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। इसी कवायद में स्कूल चलो रैली के भी आयोजन हर स्कूल में हो रहे हैं।
स्कूल से लेकर ब्लाक रिसोर्स सेंटरों तक रैलियों की धूम है लेकिन इस जागरूकता अभियान में मासूम बच्चे पिस रहे हैं। इस तेज धूप में इन रैलियों का मुख्य हिस्सा प्राइमरी स्कूलों में पढने वाले बच्चे ही होते हैं। जो 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान में रैली में शामिल होते हैं। खास यह है कि इनमें से कई बच्चे बिना चप्पल जूते के ही रैली में शिरकत करने को मजबूर होते हैं।
ताजा मामला अजमतगढ ब्लाक संसाधन केंद्र का है जहां ब्लाक क्षेत्र के चार प्राइमरी स्कूलों के बच्चों ने स्कूल चलो रैली में हिस्सा लिया। इनमें से कई बच्चे बिना चप्पल जूतों के थे और तपते रास्तों पर कांपते होंठों से सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े नारे लगा रहे थे।
2 Comments
📌 UP में शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान में झुलस रहे बच्चे : सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों पर ज्यादा से ज्यादा एडमिशन का दबाव
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/up.html
📌 UP में शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान में झुलस रहे बच्चे : सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों पर ज्यादा से ज्यादा एडमिशन का दबाव
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/up.html