स्व प्रमाणित सर्टिफिकेट स्वीकार किए जाएंगे : जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना
नई दिल्ली : सरकारी नौकरी चाहने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवाओं के स्व प्रमाणित प्रमाण पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इस आशय के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। संभावना है कि आने वाले चंद रोज में इस आशय की अधिसूचना जारी हो जाए।
भारत सरकार की नौकरियों के लिए पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए नान क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट पेश करना होता है। अभी तक यह प्रमाण पत्र भी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित कराकर पेश करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब इस सर्टिफिकेट की फोटो प्रति को अभ्यर्थी स्व प्रमाणन के जरिये पेश कर सकेंगे। यह प्रस्ताव नियुक्ति विभाग ने दिया है।
इसी प्रकार से जो क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट जारी होगा, वह आने वाले तीन साल तक वैध माना जाएगा। उसी की फोटो प्रति को स्व प्रमाणित करके अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के आवेदन के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे।
0 Comments