logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा का गिरता स्तर चिंता का विषय : UPPSS अध्यक्ष ने सोमवार को आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के सम्बोधन में कही साथ ही सर्व सम्मति से गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचक क्षेत्र के प्रत्याशी डा. संजयन त्रिपाठी को समर्थन करने की भी घोषणा की

शिक्षा का गिरता स्तर चिंता का विषय : UPPSS अध्यक्ष ने सोमवार को आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के सम्बोधन में कही साथ ही सर्व सम्मति से गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचक क्षेत्र के प्रत्याशी डा. संजयन त्रिपाठी को समर्थन करने की भी घोषणा की

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। यह चिंता का विषय है। इसके लिए शिक्षकों को सोचना होगा, आगे आना होगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षक संघ इस मुद्दे को उठाता रहता है। क्योंकि, बच्चें ही देश व समाज के भविष्य हैं। शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने का मतलब शिक्षक अपने साथ खिलवाड़ कर रहा है।

यह बातें संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा ने कही। वह सोमवार को आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की 22 सूत्रीय माग शासन के पास लम्बित है। यह मागे जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी। इसके लिए शासन से दो चक्र में वार्ता हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि कार्यकारणी ने निर्णय लिया है कि 6 अप्रैल से शिक्षक अपने स्कूलों में कोई गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने सर्व सम्मति से गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचक क्षेत्र के प्रत्याशी डा. संजयन त्रिपाठी को समर्थन करने की घोषणा की। समर्थन मिलने के बाद डा. संजयन ने संगठन व शिक्षकों के प्रति आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वे अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

संगोष्ठी को लल्लन मिश्र, संजय सिंह, शिव शकर पाण्डेय, कृष्ण नन्द राय, भक्तराज त्रिपाठी, राजेश धर दूबे, दिग्विजय नारायण राय और सुधीर यादव आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया। अंत में परिषदीय स्कूलों से सेवानिवृत्त 256 शिक्षकों को फूलमालाओं से लादकर अंग वस्त्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षा का गिरता स्तर चिंता का विषय : UPPSS अध्यक्ष ने सोमवार को आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के सम्बोधन में कही साथ ही सर्व सम्मति से गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचक क्षेत्र के प्रत्याशी डा. संजयन त्रिपाठी को समर्थन करने की भी घोषणा की
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_91.html

    ReplyDelete