logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सोशल मीडिया पर फर्जी सूचनाएं फैलाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : पिछले एक वर्ष से बेसिक शिक्षा विभाग में छुट्टियों और अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कई बार भ्रम की स्थिति पैदा हुई - बीएसए

सोशल मीडिया पर फर्जी सूचनाएं फैलाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : पिछले एक वर्ष से बेसिक शिक्षा विभाग में छुट्टियों और अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कई बार भ्रम की स्थिति पैदा हुई - बीएसए

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता । बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक अब सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। बिना जाने-परखे किसी सूचना को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना उनके लिए भारी पड़ सकता है। विभाग ने फर्जी सूचनाएं पोस्ट करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है।

पिछले एक वर्ष से बेसिक शिक्षा विभाग में छुट्टियों और अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कई बार भ्रम की स्थिति पैदा हुई है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया ही रही है। अक्सर एफबी-व्हाट्सअप पर शिक्षक फर्जी सूचनाएं पोस्ट कर दे रहे हैं। यह सूचनाएं देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। यहां तक कि पिछले वर्ष शीतकालीन अवकाश की सूचना ने सचिव, बेसिक शिक्षा तक को भ्रमित कर दिया था।

बीएसए देवेंद्र स्वरूप सचान ने बताया कि उनके पास भी फेसबुक-व्हाट्सअप पर कई बार ऐसी सूचनाएं आती हैं जो पूरी तरह से फर्जी होती हैं। शिक्षक ऐसी सूचनाएं को कतई न फैलाएं। किसी भी जानकारी के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट को देखें। साथ ही स्कूल समय में फेसबुक-व्हाट्सअप का प्रयोग नहीं करें। अगर कोई शिक्षक फर्जी सूचना फैलाते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments