logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

गुरुजी! सोशल मीडिया पर संभलकर : छुट्टियों की गलत सूचना से फैलता है भ्रम, कोई अमर्यादित या भ्रामक जानकारी डाली तो होगी कार्रवाई

गुरुजी! सोशल मीडिया पर संभलकर : छुट्टियों की गलत सूचना से फैलता है भ्रम, कोई अमर्यादित या भ्रामक जानकारी डाली तो होगी कार्रवाई

प्रसं, लखनऊ: प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी सोशल मीडिया पर कोई अमर्यादित या भ्रामक जानकारी डालते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ मंडल के सभी छह जिलों के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं। पिछले दिनों एक शिक्षक की ओर से सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की शिकायत पर निर्देश एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने जारी किए हैं। 

📌 यहां क्लिक कर आदेश/निर्देश देखें

पढ़ाई होती है प्रभावित : एडी बेसिक ने इस बारे में मंडल के सभी बीएसए को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें राजकीय वित्त एवं लेखा (शिक्षा) कर्मचारी असोसिएशन की ओर से शिकायती पत्र मिला है। इसमें एक शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग की शिकायत की गई है। एक ओर तो सोशल मीडिया पर सक्रियता सकारात्मक है, वहीं दूसरी ओर नकारात्मक भी। सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक सूचनाओं के कारण विभागीय कर्मचारी और अधिकारी असमंजस में पड़ जाते हैं, वहीं पठन-पाठन में गतिरोध होता है। 

बीईओ पर भी होगी कार्रवाई : एडी बेसिक ने सभी बीएसए को लिखे पत्र में गलत सूचना प्रसारित करने पर शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ अधिकारियों पर भी कार्रवाई की बात कही है। इसमें लिखा है कि आपके अधीनस्थ कोई भी अमर्यादित भाषा/भ्रामक सूचना प्रसारित करता है तो उसे चिह्नित कर कार्रवाई होगी।

छुट्टियों की गलत सूचना से फैलता है भ्रम : एडी बेसिक ने पिछले साल शीतकालीन अवकाश के दौरान भ्रामक सूचनाओं का जिक्र भी किया है। इसमें कहा गया है कि अवकाश के बारे में गलत सूचनाएं प्रसारित होने से सचिव बेसिक शिक्षा तक को असमंजस का सामना करना पड़ा। समय-समय पर अवकाश संबंधी और अधिकारियों के तबादले की भी गलत सूचनाएं प्रसारित हुई हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 गुरुजी! सोशल मीडिया पर संभलकर : छुट्टियों की गलत सूचना से फैलता है भ्रम, कोई अमर्यादित या भ्रामक जानकारी डाली तो होगी कार्रवाई
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_833.html

    ReplyDelete