logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ट्रांसफर के बाद भी नहीं छूटा ‘‘शिक्षा भवन’ का मोह : कई बाबुओं की शिकायतों का पुलिन्दा, फिर भी नहीं हो रहे रिलीव

ट्रांसफर के बाद भी नहीं छूटा ‘‘शिक्षा भवन’ का मोह : कई बाबुओं की शिकायतों का पुलिन्दा, फिर भी नहीं हो रहे रिलीव

लखनऊ । शिक्षा विभाग के बाबुओं को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय खूब भा रहा है। सीट पर ऊपरी कमायी के चलते वे न तो अपने स्कूल में जाना चाहते हैं और न ही नयी नियुक्ति की जगह पर ज्वाइनिंग कर रहे हैं। डीआईओएस कार्यालय में ऐसे बाबुओं की सूची बेहद लम्बी है।

अभी तक वाह्य परीक्षाएं देखने वाले डीआईओएस कार्यालय के बाबू लोकेश गुप्ता दूसरे कार्यालय में तैनाती के बाद भी वह यहां वाह्य परीक्षा के केन्द्र बनाने की जिम्मेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप इण्टर कालेज में तीन विवादित नियुक्तियों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पुनीत तिवारी को तो उमेश त्रिपाठी ने अपना पीआरओ नियुक्त कर लिया है।

विवादित नियुक्तियों के चलते पुनीत का वेतन तत्कालीन डीआईओएस पी.सी.यादव ने रोक लिया था, लेकिन डीआईओएस का चार्ज सम्भालते ही उमेश त्रिपाठी ने पुनीत को न केवल सारा भुगतान करा दिया बल्कि उसे अपना पीआरओ नियुक्त कर लिया है। ऐंग्लो इंडियन स्कूलों का काम देखने वाले बाबू चंद्रिका और सरिता भी वर्ष 2000 के बाद से ही यहीं के होकर रह गये। इसी तरह संजय पांडे व राकेश पाण्डे भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय छोड़कर नहीं जाना चाहते। लेखा में जियाउद्दीन और संतोष श्रीवास्तव तो दस-दस साल से जमे हुए हैं। मंडलीय ऑडिट इकाई के बाबूओं का भी यही हाल है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) कार्यालय में आर.पी.नौटियाल, जर्नादन सिंह, शारदा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेन्द्र बाबू और उपशिक्षा निदेशक कार्यालय में भानू प्रसाद जैसे कई नाम शामिल हैं। उपशिक्षा निदेशक के स्टेनो जय प्रकाश मिश्र और डीआईओएस के बच्चन त्रिपाठी भी सालों से अपनी कुर्सी पर हैं। एडी बेसिक कार्यालय में तैनाती मिलने के बाद भी वीरपाल वर्मा का डीडीआर कार्यालय से मोह नहीं छूट रहा है। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की स्थिति मंगायी गयी है, जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ट्रांसफर के बाद भी नहीं छूटा ‘‘शिक्षा भवन’ का मोह : कई बाबुओं की शिकायतों का पुलिन्दा, फिर भी नहीं हो रहे रिलीव
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_808.html

    ReplyDelete