logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

तबादले रोकने की मांग : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की सुगबुगाहट होने पर शिक्षकों के प्रमोशन लटकने की डर ।

तबादले रोकने की मांग : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की सुगबुगाहट होने पर शिक्षकों के प्रमोशन लटकने की डर

एनबीटी, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की सुगबुगाहट होने लगी है। जहां शिक्षकों का एक धड़ा इस तबादले की मांग कर रहा है। वहीं जिनके प्रमोशन अटके है वह इसका विरोध कर रहे हैं। चूंकि लखनऊ में पहले से ही पद से ज्यादा शिक्षक तैनात हैं, ऐसे में और ज्यादा तबादले होने पर शिक्षकों के प्रमोशन लटक जाएंगे। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशक समेत मंत्री अहमद हसन को पत्र लिखकर जिले की वास्तविक स्थिति के बारे में बताते हुए तबादले रोकने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लखनऊ जनपद में शिक्षकों के कुल पद 4993 हैं, जबकि 5008 शिक्षक तैनात है। नियमों के तहत जितने पद हैं, उतनी सैलरी दी जाती है। इसके बावजूद लखनऊ जनपद में पद से ज्यादा सैलरी दी जा रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 तबादले रोकने की मांग : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की सुगबुगाहट होने पर शिक्षकों के प्रमोशन लटकने की डर ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_787.html

    ReplyDelete