मन की बात : शिक्षा के विस्तार से ज्यादा महत्वपूर्ण शिक्षा में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना जरूरी - माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आज शिक्षा के विस्तार से ज्यादा महत्वपूर्ण शिक्षा में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। बच्चों को अच्छी, योग्य शिक्षा मिलनी चाहिए और सरकार का बजट के माध्यम से अच्छी शिक्षा पर बल देने का प्रयास है।
आकाशवाणी पर प्रसारित ‘‘मन की बात’ कार्यक्र म में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देश में सभी सरकारों ने शिक्षा पर बल दिया है और हर किसी सरकार ने अपने-अपने तरीके से प्रयास भी किया है। और ये भी सच्चाई है कि काफी अरसे तक हम लोगों का ध्यान इसी बात पर रहा कि शिक्षा संस्थान खड़े हों, शिक्षा व्यवस्था का विस्तार हो, स्कूल बनें, कालेज बनें, शिक्षकों की भर्ती हो, अधिकतम बच्चे स्कूल आएं।
एक प्रकार से, शिक्षा को चारों तरफ फैलाने का प्रयास हो, ये प्राथमिकता रही और जरूरी भी था।’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब जितना महत्व विस्तार का है, उससे भी ज्यादा महत्व हमारी शिक्षा में सुधार का है। अब हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना ही होगा।
1 Comments
📌 मन की बात : शिक्षा के विस्तार से ज्यादा महत्वपूर्ण शिक्षा में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना जरूरू - माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_751.html