logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों ने भी कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर एग्रेसिव मार्केटिंग शुरू कर दी : यहीं क्लिक कर आदेश भी देखें ।

अब सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों ने भी कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर एग्रेसिव मार्केटिंग शुरू कर दी : यहीं क्लिक कर आदेश भी देखें ।

📌 यहां क्लिक कर, दिनांक 30 मार्च से 30 अप्रैल तक "स्कूल चलो अभियान" संचालित किये जाने के उद्देश्य और शत-प्रतिशत नामांकन कराये जाने हेतु प्रचार-प्रसार मद में जनपदवार धनराशि अवमुक्त के सम्बन्ध में : क्लिक कर जनपदवार अवमुक्त धनराशि देखें ।

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों ने भी कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर एग्रेसिव मार्केटिंग शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए न सिर्फ शहर में बैनर लगाए गए हैं बल्कि स्कूलों के शिक्षक पम्फलेट भी छपवा कर बंटवा रहे हैं।

दरअसल विद्यालय उत्सव व स्कूल चलो अभियान के लिए पहली बार जिले स्तर पर 25 हजार, प्रत्येक विकास खंड को 10 हजार, न्याय पंचायत 2,500 और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय समेत सभी स्कूलों को 500-500 रुपए अलग से दिए गए हैं।इसका उपयोग प्रचार-प्रसार, स्कूलों में वातावरण बनाने, सजाने-संवारने, पम्फलेट, पोस्टर व बैनर आदि बनवाने के लिए किया जाना है। इस मद में मिले पैसे से स्कूल की ओर बच्चों को आकर्षिक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नगर क्षेत्र में कलेक्ट्रेट्र विकास भवन, बीएसए कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज, आदर्श सीपीआई नगर आदि जगह बैनर लगाए गए हैं।

बैनर पर स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं जैसे नि:शुल्क शिक्षा, यूनिफार्म, किताबें, मिड-डे-मील आदि का जिक्र है।प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय (नखास कोहना) रोशनबाग की शिक्षिकाओं गार्गी अग्रवाल और शहनाज सिद्दीकी बच्चों और अभिभावकों को आकर्षित करने के लिए पम्फलेट छपवाकर बंटवा रही है।

Post a Comment

0 Comments