प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात : अंतजरनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव रखा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन के संरक्षक उमेश द्विवेदी, संजय मिश्र व विनय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षामंत्री अहमद हसन से मुलाकात की।
संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री से मिलकर 18000 शिक्षकों के अंतजरनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव रखा।
इस दौरान संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार शाही, प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्र समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
अध्यापकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन
लखनऊ: चार साल बाद होने जा रहे प्राइमरी टीचरों के अंतरजनपदीय तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने मंगलवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल को यह जानकारी दी।
उप्र प्रशिक्षित शिक्षक स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के साथ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी और संजय मिश्रा ने बेसिक शिक्षा मंत्री से ऑनलाइन आवेदन कराने की मांग की। इसके साथ यह भी मांग की गई कि तबादलों में वरिष्ठता का ध्यान रखा जाए। अहमद हसन ने बताया कि ऑनलाइन और वरिष्ठता के आधार पर तबादलों के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति मांगी गई है। आवेदन में दिए गए विकल्पों में से वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों को जिले आवंटित किए जाएंगे। अनुमति मिलते ही तबादले शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने इसके साथ ही जीपीएफ और पेंशन कटौती भी जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया।
1 Comments
📌 प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात : अंतजरनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव रखा।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_603.html