बीपीएड धारकों का आन्दोलन जारी : कहा प्रदेश कें बीपीएड धारकों का भविष्य दाव पर लगा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
लखनऊ । नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों डिग्रीधारक पिछले कई दिनों से आन्दोलनरत हैं। इसके बाद गुरुवार को बीपीएड डिग्रीधारकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना-प्रदर्शन जारी रहा।
इस मौके पर अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव व महासचिव आकाश गुप्त ने कहा कि प्रदेश की अखिलेश सरकार को बनाने में बीपीएड डिग्रीधारकों का अहम रोल होने के बाद भी प्रदेश सरकार बीपीएड डिग्रीधारकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं ले रही है और न ही बीपीएड धारकों के पक्ष में कोई सकारात्मक कदम उठा रही है। प्रदेश कें बीपीएड धारकों का भविष्य दाव पर लगा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से बीपीएड धारकों को बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन प्रदेश सरकार किस दबाव में बीपीएड धारकों की जायज मांगों पर आनाकानी कर रही है। उन्होने कहा कि जब तक मांगों पर सरकार सकारात्मक कदम नहीं उठाती तबतक आन्दोलन जारी रहेगा।
1 Comments
📌 बीपीएड धारकों का आन्दोलन जारी : कहा प्रदेश कें बीपीएड धारकों का भविष्य दाव पर लगा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_60.html