बाल शोषण के विरुद्ध किया जागरूक : प्राथमिक विद्यालयों में पहुंची चाइल्ड लाइन
लखनऊ : जागरूकता अभियान की कड़ी में बृहस्पतिवार को चाइल्ड लाइन(1098) के कार्यकर्ताओं की टीम ने अन्य देशों की तरह राजधानी में भी अप्रैल माह को ‘‘मंथ अगेंस्ट चाइल्ड एब्यूज’ के अन्तर्गत बंगलाबाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय भदरुख में बच्चों को बाल शोषण के विरूद्ध जागरूक किया । इस मौके पर ह्यूमन यूनिटी मूवमेंट (हम) की सचिव डा. संगीता शर्मा ने स्कूली बच्चों एवं अध्यापिकाओं को शारीरिक व यौन शोषण, गुड टच बैड टच के साथ-साथ शोषण से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी बच्चे का मानसिक व शारीरिक या यौन शोषण करता है तो तुरंत उसकी सूचना अपने मम्मी-पापा या टीचर अथवा चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर दें। लखनऊ में दिन पर दिन ये आंकड़े बढ़ते जा रहे है। जिसको कम करने के लिए हमें हर किसी को जागरुक करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2015 से अब तक चाइल्ड लाइन को बाल शोषण से बचाव के लिए 394 सूचनाएं प्राप्त हुई।हुई।
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन केन्द्र सम्न्वयक अजीत कुशवाहा ने कहा कि इस जागरुकता अभियान के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेकर शहर के प्राथमिक विद्यालयों भदरूख, हिन्द नगर, जुगौली, कंधारी बाजार, मवैया, निराला नगर, पिपराघाट, राजभवन, शाहनजफ रोड, उदयगंज, उजरियांव, 35 वाहिनी पी.ए.सी. आलमबाग, आशियाना एवं आजाद नगर को चुना गया है। इसके साथ-साथ मलिन बस्तियों में भी बच्चों एवं अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों को बाल अधिकारों के संरक्षण से प्रेरित व चाइल्ड लाइन की सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक फिल्म कोमल भी दिखाई गई। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के प्रदीप, जन्नत, खुशनुमा आदि बच्चों ने प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन टीम के कृष्णा, अमरेन्द्र के साथ प्राथमिक विद्यालय के सदस्य उपस्थित थे।
1 Comments
📌 बाल शोषण के विरुद्ध किया जागरूक : प्राथमिक विद्यालयों में पहुंची चाइल्ड लाइन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_59.html