logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्वच्छता अभियान से स्कूलों के बहुरेंगे दिन : प्रथम चरण में जिले में दस विद्यालयों का हुआ चयन

स्वच्छता अभियान से स्कूलों के बहुरेंगे दिन : प्रथम चरण में जिले में दस विद्यालयों का हुआ चयन

इलाहाबाद : स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के दस उच्च प्राथमिक स्कूल चयनित हुए हैं। इन स्कूलों में ओवरहेड टैंक और वॉस वेसिन लगवाई जाएगी। इस कार्य के लिए प्रत्येक विद्यालय को 37 हजार की धनराशि दी जाएगी। प्रथम चरण में एससी, एसटी और अल्पसंख्यक बाहुल्य ब्लाक के स्कूल चयनित हुए हैं। साथ ही उन स्कूलों को प्राथमिकता दी गई है, जहां पर 120 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

चयनित सूची में कोरांव ब्लाक का उच्च प्राथमिक स्कूल कोरांव, खुजरी, खीरी, संसारपुर और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं। शंकरगढ़ ब्लाक में उच्च प्राथमिक विद्यालय छितिरगढ़, गाढ़ा कटरा, अमिलिया तरहार और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चयनित हैं। नगरीय क्षेत्र में उच्च प्राथमिक स्कूल हरवारा चयनित हुआ है। चयनित स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था की जाएगी। बीएसए राजकुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में अन्य ब्लाक के स्कूलों को शामिल करने की योजना है।

Post a Comment

0 Comments