logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर अखिलेश की पीड़ा : बोले, मुझमें और राहुल में भी फर्क नहीं कर पाते सरकारी स्कूल के बच्चे

सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर अखिलेश की पीड़ा : बोले, मुझमें और राहुल में भी फर्क नहीं कर पाते सरकारी स्कूल के बच्चे

'सरकारी स्कूल नहीं दे रहे क्वालिटी एजुकेशन'

कहा, सरकारी स्कूलों का स्तर ऐसा कि बच्चे मुझे पहचानते नहीं
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के उद्‌घाटन के मौके पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल का उद्‌घाटन किया।• एनबीटी, लखनऊ

मैं कुछ दिन पहले अमेठी गया था। वहां पर सरकारी स्कूल के बच्चों से पूछा गया कि में कौन हूं...बच्चों ने कहा राहुल गांधी। यह है सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर। बेसिक, माध्यमिक शिक्षा के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन सरकारी स्कूल बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन नहीं दे पा रहे हैं। यह बातें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के उद्‌घाटन के दौरान कही। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। 

सीएम ने जयपुरिया सहित प्राइवेट स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन और शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेशन की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों से ज्यादा प्राइवेट स्कूल अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सीएम ने माना कि सरकारी शिक्षण संस्थाओं की स्थिति ऐसी नहीं है कि हम अपने बच्चों को वहां पढ़ाएं। सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले शिक्षामित्र मेरे पास अपनी मांगों को लेकर आए। मैंने उनसे पूछा कि जिन स्कूलों में आप पढ़ा रहे हैं क्या आप उनमें अपने बच्चों को पढ़ाना पसंद करेंगे तो उनमें से किसी ने भी हामी नहीं भरी। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल पूनम कोचिटी व दूसरे शिक्षक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments