उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षक के पद पर पदोन्नति को बुलंद की आवाज : मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षक के पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो स्नातक, परास्नातक हैं। उन्हें सेवारत प्रशिक्षण दिलाकर टीईटी परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जाए।
परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले कर्मचारियों को सहायक शिक्षक के पद पर पदोन्नति की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट हैं, उन्हें कार्यालय लिपिक के पद पर पदोन्नति की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बृजेंद्र सिंह, अनुराग मिश्र समेत कई कर्मचारी शामिल रहे।डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के सदस्य ।
मानदेय न मिलने पर भड़के शिक्षक
जासं, इलाहाबाद : उप्र माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की बैठक में मानदेय नहीं मिलने पर शिक्षकों ने आक्रोश जताया। कहा मानदेय के नाम पर उनके साथ धोखा किया जा रहा। वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बागी ने कहा कि मानदेय के नाम पर शिक्षकों से धोखा किया जा रहा है। शिक्षा निदेशक आदेश जारी कर मानदेय आवंटन कब व कैसे किया जाए, इस पर शिक्षक संगठनों से सुझाव मांग रहे हैं, जबकि चार वर्षो से मानदेय देने के नाम पर विद्यालय से शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों का ब्योरा डीआइओएस के माध्यम से शासन को भेजा जा चुका है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। शिक्षा निदेशक के मनमाने आदेश के विरोध में 26 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय लखनऊ का घेराव किया जाएगा। बैठक में सीएल यादव, चंद्रजीत यादव, नरेंद्र सिंह, विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, गुलाब चंद्र यादव, राकेश पाल, वीरेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
1 Comments
📌 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षक के पद पर पदोन्नति को बुलंद की आवाज : मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_49.html