logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा में भी समाजवाद : अखिलेश यादव, सीएम ने किया पहले अभिनव विद्यालय की शुरुआत ’नवोदय की तर्ज पर चलेंगे समाजवादी अभिनव विद्यालय

शिक्षा में भी समाजवाद : अखिलेश यादव, सीएम ने किया पहले अभिनव विद्यालय की शुरुआत ’नवोदय की तर्ज पर चलेंगे समाजवादी अभिनव विद्यालय



नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर पढ़ाई : केंद्र सरकार ने 2007 में देश भर में 6000 माडल स्कूल खोलने की

इलाहाबाद: प्रदेश सरकार ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को कम खर्च में सीबीएसई स्कूलों जैसी शिक्षा देगी। इसके लिए प्रदेश में 193 समाजवादी अभिनव विद्यालय खोले जाएंगे। जिसकी शुरुआत शनिवार को इलाहाबाद में पहले समाजवादी अभिनव विद्यालय के उद्‌घाटन से हो चुकी है। इन विद्यालयों में जवाहर नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी। ये आवासीय और को-एड होंगे। 

योजना बनाई थी। इस साल केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी ने इस योजना को बंद करने की घोषणा कर दी। मॉडल स्कूल योजना को ही प्रदेश सरकार ने समाजवादी अभिनव स्कूल का नाम दिया और अपने दम पर इसे पूरा करने की तैयारी की। 

संयुक्त निदेशक माध्यमिक इलाहाबाद मंडल महेन्द्र सिंह ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्तर का यह विद्यालय फिलहाल यूपी बोर्ड से जुड़ा रहेगा। जल्द ही इन्हें सीबीएसई से जोड़ा जाएगा।

सरकारी में वेतन ज्यादा, पढ़ाई कम

सीएम ने माना कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है। सरकारी टीचरों को वेतन तो प्राइवेट टीचरों से ज्यादा मिलता है लेकिन पढ़ाई कम होती है। जबकि प्राइवेट स्कूलों में टीचरों को कम सैलरी मिलती है फिर भी पढ़ाई ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था होगी। आज मॉन्टेसरी और सेंट नाम के स्कूलों की बाढ़ सी आ गई है। कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शबीहुल हसनैन और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव भी मौजूद रहे।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षा में भी समाजवाद : अखिलेश यादव, सीएम ने किया पहले अभिनव विद्यालय की शुरुआत ’नवोदय की तर्ज पर चलेंगे समाजवादी अभिनव विद्यालय
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_403.html

    ReplyDelete