logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

इस साल चार लाख हो जाएंगी बीटीसी की सीटें : बीटेक व बीएड कालेज बंद होने के बाद खुल रहे बीटीसी कालेज

इस साल चार लाख हो जाएंगी बीटीसी की सीटें : बीटेक व बीएड कालेज बंद होने के बाद खुल रहे बीटीसी कालेज

🌑 एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि सत्र 2015-16 की प्रवेश प्रक्रिया सितंबर माह में शुरू होनी है।

🌑 बीटेक व बीएड कालेज बंद होने के बाद खुल रहे बीटीसी कालेज

कानपुर । बीटेक व बीएड कालेज बंद होने के बाद अब प्रबंधकों की निगाहें बीटीसी कालेजों पर टिक गई हैं। प्रदेश में चार हजार से अधिक बीटीसी कालेजों के लिए नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के पास आवेदन किया गया है। इनमें कानपुर के भी कई कालेज शामिल हैं। इन नए कालेजों के जुड़ने से प्रदेश में बीटीसी की करीब चार लाख सीटें हो जाएंगी जबकि वर्तमान समय में बीटीसी के आठ सौ कालेज संचालित हैं जिनमें 46 हजार सीटें हैं।

साल भर लेट चल रहा सत्र : काउंसलिंग में लेट लतीफी के चलते बीटीसी कालेजों का सत्र साल भर लेट चल रहा है। बीटीसी में प्रवेश के लिए बोर्ड परीक्षा से लेकर डिग्री कोर्स तक प्राप्त अंकों की मेरिट बनाई जाती है। इस मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलता है। पिछले वर्ष मेरिट बनाने से लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया में छह महीने से अधिक का समय लगा था।

सीधे मिले दाखिला : करीब दस गुना सीटें बढ़ने से बीटीसी कालेज प्रबंधक कोर्स में सीधे प्रवेश दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह बेसिक शिक्षामंत्री अहमद हसन से मिलने जा रहा है। इस संबंध में एसोसिएशन ने उन्हें पत्र भी लिखा है।

Post a Comment

0 Comments