खुशबरी : दो सालों के इंतजार के बाद अंतरजनपदीय तबादलों का मिलेगा मौका, स्थानांतरण नीति पर सरकार की मुहर बाकी, मई व जून तक पूरी होगी प्रक्रिया
लखनऊ : दो सालों के इंतजार के बाद सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों की तैयारी है। इसके नियम तय किए जा रहे हैं। पिछली कई बैठकों में बेसिक शिक्षा मंत्री अंतरजनपदीय तबादलों को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दे चुके हैं। जिलों के अंदर भी शिक्षकों के तबादले (समायोजन)मई-जून में कर दिए जाएंगे। जिलों में समायोजन की नीति पर सरकार की मुहर लगनी बाकी है।
जिलों के अंदर समायोजन पिछले वर्ष नहीं हो पाया है। वहीं शिक्षक तबादलों व अन्य मांगों को लेकर 26 अप्रैल से स्कूलों में तालाबंदी की चेतावनी भी दे चुके हैं। सपा सरकार ने आते ही वर्ष 2012 में 17 हजार से ज्यादा शिक्षकों के तबादले किए थे। इसके बाद 2013 में भी तबादले किए गए लेकिन इन दोनों ही वर्षों में महिला शिक्षकों को वरीयता दी गई । पुरुष शिक्षकों के तबादले न के बराबर हुए।
1 Comments
📌 खुशबरी : दो सालों के इंतजार के बाद अंतरजनपदीय तबादलों का मिलेगा मौका, स्थानांतरण नीति पर सरकार की मुहर बाकी, मई व जून तक पूरी होगी प्रक्रिया
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_36.html