अंतरजनपदीय तबादले जल्द शुरू होंगे : लालगंज में बोले, प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन
लालगंज, प्रतापगढ़ : प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कहा कि सूबे में जल्द ही अंतर जनपदीय तबादले शुरू किए जाएंगे। अगले माह इसकी वेबसाइट खुल जाएगी। श्री हसन लखनऊ से वाराणसी जाते समय लालगंज डाक बंगले में मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने स्कूलों में बच्चों के नामांकन और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री से प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला और तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों के समायोजन की मांग की। मंत्री श्री हसन ने कहा कि तृतीय बैच के समायोजन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस मौके पर डिप्टी बीएसए ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय, गाजीदीन प्रजापति, शिवशंकर, महफूज खान, पवन मिश्र, भानु प्रकाश चौबे, हरीश शुक्ला, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
1 Comments
📌 अंतरजनपदीय तबादले जल्द शुरू होंगे : लालगंज में बोले, प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_343.html