वरिष्ठता बहाली के साथ हो तबादला : वरिष्ठता विसंगति को लेकर बेसिक शिक्षकों ने दिया धरना
वरिष्ठता विसंगति के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
लखनऊ । बेसिक शिक्षकों की वरिष्ठता विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर अन्तरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने गांधी प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2012-13 में 44000 शिक्षकों का अन्तर जनपदीय स्थानांतरण किया गया था। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के बाद स्थानान्तरित शिक्षकों की पूर्व जनपदों में की गयी समस्त सेवा 8-10 वर्ष तक को शून्य कर दिया गया, जिसकी वजह से शिक्षकों की सेवा व वेतन में वरिष्ठ होने के बाद भी हजारों शिक्षक पदोन्नति से वंचित कर दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कम सेवा अनुभव एवं कम वेतनमान वाले शिक्षकों की पदोन्नति दे दी गयी। इस तरह के कार्यकलापों की वजह से विसंगतियों के कारण प्रदेश भर के शिक्षकों में सरकार के प्रति आक्रोश दिन प्रति-दिन बढ़ता जा रहा है। धरने पर राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी, वाहिद अली, डा. अम्बीकेश, सुरेश सिंह, सव्रेश सिंह, डा. विवेक श्रीवास्तव, सुमन पाण्डेय, प्रभारकर सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
लखनऊ । बेसिक शिक्षकों की वरिष्ठता विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर अन्तरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने गांधी प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2012-13 में 44000 शिक्षकों का अन्तर जनपदीय स्थानांतरण किया गया था। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के बाद स्थानान्तरित शिक्षकों की पूर्व जनपदों में की गयी समस्त सेवा 8-10 वर्ष तक को शून्य कर दिया गया, जिसकी वजह से शिक्षकों की सेवा व वेतन में वरिष्ठ होने के बाद भी हजारों शिक्षक पदोन्नति से वंचित कर दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कम सेवा अनुभव एवं कम वेतनमान वाले शिक्षकों की पदोन्नति दे दी गयी। इस तरह के कार्यकलापों की वजह से विसंगतियों के कारण प्रदेश भर के शिक्षकों में सरकार के प्रति आक्रोश दिन प्रति-दिन बढ़ता जा रहा है। धरने पर राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी, वाहिद अली, डा. अम्बीकेश, सुरेश सिंह, सव्रेश सिंह, डा. विवेक श्रीवास्तव, सुमन पाण्डेय, प्रभारकर सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
1 Comments
📌 वरिष्ठता बहाली के साथ हो तबादला : वरिष्ठता विसंगति को लेकर बेसिक शिक्षकों ने दिया धरना
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_336.html