logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी पर भी दे सकेंगे बीएड एंट्रेंस : एलयू में बीएड के नोडल अधिकारियों की हुई बैठक

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी पर भी दे सकेंगे बीएड एंट्रेंस : एलयू में बीएड के नोडल अधिकारियों की हुई बैठक

एनबीटी, लखनऊ : यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम-2016 में इस बार अगर किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में कोई गड़बड़ी भी है तो भी उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो स्पष्ट नहीं है वह फोटो आईडी साथ रखकर ले जाएं। वहीं जिनकी स्ट्रीम या विषय बदल गए हैं वह ग्रेजुएशन की मार्कशीट व उसकी फोटो कॉपी साथ लेकर जाएं। इसे देखने के बाद उन्हें परीक्षा की अनुमति दे दी जाएगी। लखनऊ यूनिवर्सिटी के जूलॉजी विभाग में सोमवार को बीएड के प्रदेश भर के नोडल अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया।

बीएड के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी सेंटर सुप्रिंटेंडेंट के नाम एक एप्लिकेशन लिखेंगे। साथ ही मार्कशीट या फोटो आईडी की फोटोकॉपी के साथ दो फोटो देकर परीक्षा की अनुमति ले लेंगे। सेंटर सुप्रिंटेंडेंट उनकी यह एप्लिकेशन लखनऊ भेज देंगे। अगर उनका डेटा फिर भी मिसमैच किया तो उनकी परीक्षा रद कर दी जाएगी। 

समय बदलने की मांग

इस बार बीएड का एंट्रेंस 22 अप्रैल (शुक्रवार) को कराया जा रहा है, लेकिन को-ऑर्डिनेटर्स के सामने एक समस्या आ गई है। कई अभ्यर्थियों ने को-ऑर्डिनेटर को पत्र लिखकर कहा है कि परीक्षा के दौरान जुमे की नमाज पड़ रही है, इसलिए परीक्षा का समय बदला जाए। परीक्षा दो पाली में है पहली में सुबह 8 से 11 के बीच के अभ्यर्थियों को दिक्कत नहीं है। लेकिन दोपहर 1 से 4 के बीच की दूसरी पाली में अभ्यर्थियों को दिक्कत हो रही है। क्योंकि इसी वक्त जुमे की नमाज भी होगी। हालांकि प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से ऐन मौके पर परीक्षा का समय बदलना संभव नहीं है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 एडमिट कार्ड में गड़बड़ी पर भी दे सकेंगे बीएड एंट्रेंस : एलयू में बीएड के नोडल अधिकारियों की हुई बैठक
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_321.html

    ReplyDelete