logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

न्यायालय के आदेशानुसार समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन ऑफ इण्डिया के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पर शिक्षा पंचायत के तहत धरना-प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

न्यायालय के आदेशानुसार समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन ऑफ इण्डिया के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पर शिक्षा पंचायत के तहत धरना-प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

लखनऊ । न्यायालय के आदेशानुसार समान शिक्षा पण्राली लागू करने की मांग को लेकर स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन ऑफ इण्डिया के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पर शिक्षा पंचायत के तहत धरना-प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अलिफ शुकूर ने कहा कि सामाजिक पिछड़ापन, शिक्षा व्यवस्था की कमियों को दर्शाता है। शिक्षा पण्राली यदि समानता, गुणवत्ता व नैतिकता पर आधारित होती है तो देश व समाज विकास के रास्ते पर निरन्तर अग्रसर रहेगा। सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने कहा कि देश में दो प्रकार की शिक्षा व्यवस्था लागू है। एक धनाडय़ लोगों के लिए मंहगे स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाते है जहां शिक्षा गुणवत्ता के साथ-साथ नौकरी भी प्राप्त करते हैं। वहीं गरीब वर्ग के लोग इन स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments