logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों स्कूलों का भ्रमण न करना पड़ेगा भारी : शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी प्रयास हो ।

परिषदीय स्कूलों स्कूलों का भ्रमण न करना पड़ेगा भारी : शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी प्रयास हो

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तैनात किए गए बीआरसी (ब्लाक रिसोर्स कोआर्डिनेटर) को स्कूलों का निरीक्षण न करना भारी पड़ सकता है। बीएसए ने शैक्षिक सत्र 2015-16 की शैक्षिक भ्रमण आख्या बीईओ से मांगी है, जिससे यह जानकारी हो सके कि विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान में क्या कदम उठाया गया। निरीक्षण आख्या के आधार पर ही जिले के 20 ब्लाकों में तैनात 104 एबीआरसी को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, अन्यथा उन्हें पद से हटाए जाने की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इन्हें प्रतिमाह 30-30 स्कूलों का निरीक्षण करना था।

आवंटित ब्लाक में स्कूलों का भ्रमण कर विद्यार्थियों के ज्ञान की परख करनी थी। इसके साथ ही हिंदी , अंग्रेजी व गणितविषय के शिक्षकों को पढ़ने पढ़ाने के तौर तरीकों की जानकारी देनी थी। एबीआरसी के पद पर उन्हीं शिक्षकों को चयनित किया गया था जो हिंदी , गणित अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार का कहना है कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह कोआर्डिनेटरों के कार्य का ब्योरा दें कि उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए। जवाब के लिए 15 दिन निर्धारित है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 परिषदीय स्कूलों स्कूलों का भ्रमण न करना पड़ेगा भारी : शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी प्रयास हो ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_31.html

    ReplyDelete