स्कूलों के बच्चे भी खादी की ड्रेस में जल्द आयेंगे नजर : सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को इस संबंध में लिखा गया पत्र
नई दिल्ली। एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स के बाद अब स्कूलों के विद्यार्थी भी खादी की ड्रेस में नजर आएंगे। केंद्र सरकार स्कूलों की ड्रेस खादी से तैयार कराने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को दी है। गिरिराज सिंह मुंबई में खादी एवं ग्राम उद्योग का दौरा करने पहुंचे थे। एयर इंडिया की उड़ानों में खादी की ड्रेस लागू करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्कूलों और अन्य संस्थानों में भी खादी की ड्रेस लाने पर विचार कर रही है।
सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राज्यपाल अतिथि गृह में खादी का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की है।
केंद्रीय मंत्री ने यहां आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में सौर चरखा के विकास तथा खादी तथा मधुमक्खी पालन उद्योग के बाजार को विकसित करने और उनमें सुधार के प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गुजरात और हरियाणा के संस्थानों की मदद से आयोग द्वारा विकसित सौर चरखे से उत्पादन में वृद्धि होगी।
1 Comments
📌 स्कूलों के बच्चे भी खादी की ड्रेस में जल्द आयेंगे नजर : सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को इस संबंध में लिखा गया पत्र
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_27.html