logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सूबे में समाप्त हो शिक्षा की दोहरी व्यवस्था : सरकार को उच्च न्यायालय के आदेश का कड़ाई से पालन कराना चाहिए ताकि स्कूलों में एकल पाठयक्रम की व्यवस्था लागू हो सके और असमान शिक्षा व्यवस्था दूर हो।

सूबे में समाप्त हो शिक्षा की दोहरी व्यवस्था : सरकार को उच्च न्यायालय के आदेश का कड़ाई से पालन कराना चाहिए ताकि स्कूलों में एकल पाठयक्रम की व्यवस्था लागू हो सके और असमान शिक्षा व्यवस्था दूर हो।

इलाहाबाद : वीर शिरोमणि रूपन बारी युवा सेवा संस्थान ने दोहरी शिक्षा नीति को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मेडिकल चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति के पास धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप वर्मा ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के पास स्थित प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द हो। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हो रहा है ।

आइएएस, पीसीएस, मंत्री, विधायक अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में नहीं करा रहे हैं। ऐसे में सरकार को उच्च न्यायालय के आदेश का कड़ाई से पालन कराना चाहिए ताकि स्कूलों में एकल पाठयक्रम की व्यवस्था लागू हो सके और असमान शिक्षा व्यवस्था दूर हो।

जब तक ऐसा नहीं होता परिषदीय स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था पटरी पर नहीं आएगी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे अच्छी तालीम से वचिंत रहेंगे। धरना, प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष बारी समाज नरेंद्र रावत, लल्लू प्रसाद वर्मा, इस्लाम अहमद, मनोज रावत, अवधेश बारी, शिवनाथ बारी, लल्लू प्रसाद बारी, राजकुमारी वर्मा, सुरेश यादव, मुकेश बारी शामिल रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सूबे में समाप्त हो शिक्षा की दोहरी व्यवस्था : सरकार को उच्च न्यायालय के आदेश का कड़ाई से पालन कराना चाहिए ताकि स्कूलों में एकल पाठयक्रम की व्यवस्था लागू हो सके और असमान शिक्षा व्यवस्था दूर हो।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_225.html

    ReplyDelete