logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन गुरुवार को शुरू : स्नातक व परास्नातक पास मृतक आश्रितों को टीईटी में बैठने का अवसर देकर उन्हें सहायक अध्यापक बनाया जाए

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन गुरुवार को शुरू : स्नातक व परास्नातक पास मृतक आश्रितों को टीईटी में बैठने का अवसर देकर उन्हें सहायक अध्यापक बनाया जाए

जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन गुरुवार को शुरू हो गया। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मांग की है कि स्नातक व परास्नातक पास मृतक आश्रितों को टीईटी में बैठने का अवसर देकर उन्हें सहायक अध्यापक बनाया जाए।

वहीं इंटरमीडिएट पास मृतक आश्रितों को लिपिक बनाया जाए। यही नहीं सेवा नियमावली भी बनाई जाए। मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जुबेर अहमद व महामंत्री विनोद यादव ने बताया कि लक्ष्मण मेला मैदान में उनका अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू हो गया है। शासन स्तर पर हुई वार्ता बुधवार को विफल होने के बाद अब आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया गया है। कोषाध्यक्ष हर्षित अरोड़ा व प्रदेश सचिव पंकज बाजपेई ने बताया कि अभी तक उनकी कोई सेवा नियमावली भी नहीं है। ऐसे में जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन गुरुवार को शुरू : स्नातक व परास्नातक पास मृतक आश्रितों को टीईटी में बैठने का अवसर देकर उन्हें सहायक अध्यापक बनाया जाए
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_137.html

    ReplyDelete