logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी : बीएडटेट मामले को 9 मई को उसके बाद 11 जुलाई को शिक्षा मित्र मामले को सुनने की तारीख तय

यूपी : बीएडटेट मामले को 9 मई को उसके बाद 11 जुलाई को शिक्षा मित्र मामले को सुनने की तारीख तय


विशेष संवाददाता, नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों व बीएड टेट मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई के लिए स्थगित कर दी है। सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपक मिश्रा और यूयू ललित की पीठ के समक्ष सरकार के वकीलों ने कहा कि मामले की सुनवाई 11 जुलाई को तय की गई थी लेकिन यह मामला बीच में आ गया जिससे वह बहस के लिए तैयार नहीं हैं। इस पर कोर्ट ने बीएडटेट मामले को 9 मई को उसके बाद 11 जुलाई को शिक्षा मित्र मामले को सुनने की तारीख तय की। कोर्ट में दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के वकील अजयेन्द्र सांगवान, रिशिना पराशर, सुनील कुमार पांडेय व तरुणेश कुमार मौजूद थे।

इलाहाबाद दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने वताया कि 24फरवरी को इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई थी जिसमे कोर्ट ने बीएडटेट मामले को 9 मई को और शिक्षामित्र मामले को 11जुलाई को सुनवाई की तारीख फिक्स की थी। लेकिन बीटीसी अभ्यर्थियो द्वारा केस को मेंसन कराकर 26अप्रैल  को सुनवाई की तारीख लग गई थी।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 यूपी : बीएडटेट मामले को 9 मई को उसके बाद 11 जुलाई को शिक्षा मित्र मामले को सुनने की तारीख तय
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/9-11_26.html

    ReplyDelete