बच्चों की परीक्षा के बाद अब गुरुजी का लिटमस टेस्ट : मार्च में आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों के लिए 9 व 11 अप्रैल को अलग से टेस्ट करवाने का आदेश दिया
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्रओं की परीक्षा के बाद अब गुरुजी का लिटमस टेस्ट होगा। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने सभी मंडलीय बेसिक शिक्षा निदेशक और बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर कई साल बाद मार्च में आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों के लिए 9 व 11 अप्रैल को अलग से टेस्ट करवाने का आदेश दिया है।
इस आदेश के बाद उन शिक्षकों के हाथ-पांव फूले हुए हैं जिन्होंने अपने स्कूलों में फर्जी छात्रसंख्या दिखाई है। इसके लिए शिक्षकों को परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों को चिह्नित कर उनके अभिभावकों को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाएगा। टेस्ट के लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक या शिक्षक प्रश्नपत्र तैयर करेंगे जिसे ब्लैक बोर्ड पर लिख दिया जाएगा। टेस्ट में शामिल करवाने के बाद बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। इस आदेश से उन हेडमास्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिन्होंने फर्जी छात्रसंख्या दिखाई है। 14 से 19 मार्च तक आयोजित परीक्षा में 72,583 बच्चे अनुपस्थित थे।
डीआईओएस ने मांगा अनुपस्थिति का ब्योरा : जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने जिले के सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पत्र लिख मोबाइल एप पर यूपी बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति के संबंध में सूचना तीन दिन के अंदर देने को कहा है। डीआईओएस का कहना है कि यह सूचना यूपी बोर्ड को भेजी जानी है।
1 Comments
📌 बच्चों की परीक्षा के बाद अब गुरुजी का लिटमस टेस्ट : मार्च में आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों के लिए 9 व 11 अप्रैल को अलग से टेस्ट करवाने का आदेश दिया
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/9-11.html