logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सत्यापन ने बढ़ाई शिक्षकों की मुसीबत : 72,825 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन न होने से पांच माह से वेतन नहीं

सत्यापन ने बढ़ाई शिक्षकों की मुसीबत, 72,825 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन न होने से पांच माह से वेतन नहीं

इलाहाबाद । नौकरी पाए 72,825 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं होने से उन्हें पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शासन ने 1200 शिक्षकों की रिक्तियां निकाली थी।

कई चरणों में हुई काउंसिलिंग में चयनित शिक्षकों को 14 नवंबर को ज्वाइनिंग पत्र दिए गए थे। इन शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाते हुए पांच माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं होने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षकों को आर्थिक परेशानी हो रही है। शिक्षक कई बार शिक्षा अफसरों से गुहार लगा चुके हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि नव नियुक्ति शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन प्राप्त होने शुरू हो गए हैं। इसी माह उनके खातों में वेतन हस्तांतरित करा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments