logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पुरस्कृत शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार : अब ये विशिष्ट शिक्षक 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे।

पुरस्कृत शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार : अब ये विशिष्ट शिक्षक 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे।

1. श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कालेज जसरा ष् इलाहाबाद के प्रधानाचार्य शशिकांत मिश्र

2. हमीदिया गल्र्स इंटर कालेज इलाहाबाद की प्रधानाचार्या शमीमा बानो

3. छत्रधारी इंटरमीडिएट कालेज लखपेड़ा कोटा भवानीगंज प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी

इलाहाबाद : शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के 28 शिक्षकों को तीन वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है। इनमें 24 शिक्षक अशासकीय सहायता प्राप्त या राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक हैं, वहीं चार शिक्षक प्रवक्ता व सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक के प्रस्ताव पर शासन की ओर से सेवा विस्तार देने का आदेश जारी किया गया है।

अब ये विशिष्ट शिक्षक 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे। प्रदेश के राजकीय या फिर सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष तय है। जिन शिक्षकों को राष्ट्रपति या फिर राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त होता रहा है उन्हें तीन वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाता है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। अभिलेखीय साक्ष्यों के आधार पर सेवा विस्तार समिति की संस्तुति पर शासन ने आदेश जारी कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments