logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

समायोजन की मांग को लेकर उच्च प्राथमिक स्कूलों के अनुदेशक धरने के 37वें आत्मदाह पर अड़े प्रशासन का हाथ पांव फूला, मिला आश्वासन

समायोजन की मांग को लेकर उच्च प्राथमिक स्कूलों के अनुदेशक धरने के 37वें आत्मदाह पर अड़े प्रशासन का हाथ पांव फूला, मिला आश्वासन

अनुदेशकों को आत्मदाह करने से रोका, हाथों में पेट्रोल लेकर जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, लक्ष्मण मेला स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन करते उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक

लखनऊ : मांगें पूरी न होने से नाराज उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षकों ने हाथों में पेट्रोल की बोतल लेकर विधान भवन की ओर कूच करने निकले। आत्मदाह करने निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बेरिकेटिंग कर रोक लिया। हालांकि, बाद में पुलिस द्वारा जल्द शासन स्तर पर वार्ता कराने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।

कई दिनों से उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा डाल रखा है। धरने का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अनुदेशकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने निर्धारित तिथि तक मुख्यमंत्री से वार्ता न कराने पर आत्मदाह की धमकी दी। धरने में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, महामंत्री महेंद्र यादव, महासचिव भोलानाथ पांडेय व मुहम्मद फैसल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
 अनुदेशक शिक्षको का धरना जारी : समायोजन की मांग को लेकर शनिवार 37वें दिन भी लक्ष्मण मेला मैदान में उच्च प्राथमिक अनुदेश शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों का अन्दोलनरत है। इस मौके पर अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल ने कहा कि आन्दोलनरत अनुदेशकों की मांगों पर प्रदेश सरकार आनाकानी कर रही है, जिसकी वजह से अनुदेशकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनुदेशक शिक्षकों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments