बढ़े केंद्र : इस बार 33 केंद्रों पर होगी बीएड काउंसिलिंग, अभ्यर्थियों की सहूलियत को बढ़ाए काउंसिलिंग केंद्र, दो जून से शुरू होगी बीएड प्रवेश की काउंसिलिंग
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग में इस बार अभ्यर्थियों को काफी सहूलियत होगी। इस बार नौ केंद्र बढ़ाए गए हैं। पिछली बार 24 केंद्रों पर हुई थी काउंसिलिंग, जबकि इस बार 33 केंद्र बनाए गए हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 मई से पहले ही घोषित करने की तैयारी की जा रही है। काउंसिलिंग दो जून से शुरू होगी।
बीएड के राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि इस बार बीएड में दाखिले के लिए होने वाली काउंसिलिंग में केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। गाजियाबाद, आजमगढ़ में काउंसिलिंग सेंटर पहली बार बनाए जा रहे हैं। वहीं लखनऊ, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ व कानपुर में एक-एक काउंसिलिंग सेंटर बढ़ाया गया है। काउंसिलिंग शुल्क में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। काउंसिलिंग शुल्क अभ्यर्थियों को 500 रुपये जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग शुल्क का बैंक ड्राफ्ट लविवि के वित्त अधिकारी के नाम पर बनवाना होगा।
काउंसिलिंग में सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए काउंसिलिंग केंद्र में आना होगा, अन्य सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि आवेदन फॉर्म में हुई गलती को काउंसिलिंग सेंटर पर ही सही करवाना होगा। मार्कशीट की फोटोकॉपी जमा करने वालों का दोबारा सत्यापन होगा। काउंसिलिंग 17 जून तक चलेगी।
1 Comments
📌 बढ़े केंद्र : इस बार 33 केंद्रों पर होगी बीएड काउंसिलिंग, अभ्यर्थियों की सहूलियत को बढ़ाए काउंसिलिंग केंद्र, दो जून से शुरू होगी बीएड प्रवेश की काउंसिलिंग
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/33_29.html