बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 31 मार्च को बिना सम्मान के रिटायर हुए शिक्षक : विभाग की तरफ से अभी तक नहीं मिला फंड का चेक और पेंशन के कागजात
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 31 मार्च को राजधानी से लगभग 100 शिक्षक रिटायर हुए, लेकिन न तो उनका कोई सम्मान हुआ न ही उन्हें फंड आदि का चेक दिया गया, जबकि शासनादेश के मुताबिक विभाग को एक आयोजन कर सम्मान के साथ शिक्षकों को रिटायर किया जाना है। इसके साथ ही उनके फंड का चेक और पेंशन के कागजात भी देने का नियम है। ऐसे में इसे लेकर शिक्षकों में रोष है।
रिटायर होने वाली प्राथमिक विद्यालय भरोसा काकोरी की शिक्षिका मंजुल लता गुप्ता ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद अब तक न तो फंड का चेक दिया गया है न ही इसकी कोई सूचना है।
प्राथमिक विद्यालय काकोरी प्रथम की कमला देवी ने बताया कि इस बार कहा गया था कि पेंशन की पत्रावली पहले ही दे दी जाएगी, लेकिन अभी तक नहीं दी गई। वहीं, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलिया की सरला त्रिपाठी का कहना है कि विभाग में पेंशन के लिए होने वाली वसूली के कारण ही पहले से पेंशन के कागजात नहीं दिए गए हैं, ताकि बाद में बाबू हमसे वसूली कर सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, विभाग अब खुद ही अपने शासनादेशों का उल्लंघन कर रहा है। आसपास के सभी जिलों में रिटायरमेंट के आयोजन हुए और शिक्षकों को फंड के चेक दिए गए, लेकिन लखनऊ में इस बार कुछ भी नहीं हुआ, जो निंदनीय है। पिछले साल इन शिक्षकों को न सिर्फ समय से फंड का चेक दिया गया था, जबकि जुबली इंटर कॉलेज में उनका सम्मान भी हुआ था।
0 Comments