प्रदेश भर में राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के मार्च महीने का नहीं रुकेगा वेतन : सरकार ने निदेशक कोषागार को इस संबंध में 31 मार्च गुरुवार को जारी कर दिए आदेश
राज्य मुख्यालय । प्रदेश भर में राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के मार्च महीने का वेतन नहीं रुकेगा। प्रदेश सरकार ने निदेशक कोषागार को इस संबंध में 31 मार्च गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश सरकार के वित्तीय सलाहकार बजट एवं वित्त विभाग के विशेष सचिव लहरी यादव ने निदेशक कोषागार यूपी जवाहर भवन लखनऊ को जारी आदेश में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट की सभी अनुदान मांगें विधानमंडल से पारित हो चुकी हैं। इसके बाद वित्त विभाग ने 22 मार्च 2016 को सचिवालय के सभी अनुभागों, विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट के लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
परंतु यह संभव है कि कुछ विभागाध्यक्षों और नियंत्रक अधिकारियों द्वारा आहरण वितरण अधिकारियों तथा कोषागारों को अप्रैल 2016 के पहले और दूसरे सप्ताह तक वेतन आदि की धनराशि आवंटित न की जा सके। इसलिए निदेशक कोषागार प्रदेश के सभी कोषागारों को निर्देश दें कि वे बजट आवंटन की प्रत्याशा में केवल मार्च 2016 के वेतन का भुगतान राज्य कर्मचारियों, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, चिकित्सा आयुर्विज्ञन संस्थानों एवं चिकित्सा विश्वविद्यालयों के नियमित शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को अप्रैल 2016 में करना सुनिश्चित करें।
1 Comments
📌 प्रदेश भर में राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के मार्च महीने का नहीं रुकेगा वेतन : सरकार ने निदेशक कोषागार को इस संबंध में 31 मार्च गुरुवार को जारी कर दिए आदेश
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/31.html