वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय भुगतान का फैसला 28 को
कानपुर: वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित करने को आला अफसरों की बैठक 28 अप्रैल को होगी जिसमें मानदेय भुगतान संबंधी फैसला हो सकता है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह यादव ने दी।
उन्होंने बताया उक्त मामले के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव से मुलाकात की। इसके अलावा शिक्षकों की लंबित तमाम समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। रविशंकर तिवारी, अखिलेश यादव, रमाकांत द्विवेदी, आदित्य चतुर्वेदी, अनुराग कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
0 Comments