निरीक्षण के तीन दिन के अन्दर देनी होगी ऑनलइन रिपोर्ट : 26 अप्रैल को एडी बेसिक कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारियों का प्रशिक्षण
स्कूलों के निरीक्षण का ब्योरा होगा ऑनलाइन, एक अप्रैल से होना था अपडेट
लखनऊ । प्राइमरी स्कूलों में व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचने वाले अफसरों पर भी ऑनलाइन नजर रखी जाएगी। यही नहीं अफसरों को हर तीन दिन के अंदर निरीक्षण का ब्योरा अपडेट करना होगा। 25 अप्रैल को इस संबंध में सह शिक्षा निदेशक कार्यालय में मीटिंग होगी।
सह शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा के मुताबिक बेसिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया है कि अब हर तीन दिन में बीएसए, बीएलओ और एडी बेसिक को निरीक्षण का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को महीने में 20 और बीएसए सहित एडी बेसिक को 10 निरीक्षण करने होंगे। निरीक्षण के तीन दिन में स्कूल का नाम, उपस्थिति, मिड-डे मील का ब्योरा अपलोड करना होगा।
एक अप्रैल से होना था अपडेट
महेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन अपडेट करने की व्यवस्था एक अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन सत्र की शुरुआत में व्यस्तता के कारण इसमें देरी हो गई। 25 अप्रैल को इस संबंध में ट्रेनिंग दी जाएगी।
1 Comments
📌 निरीक्षण के तीन दिन के अन्दर देनी होगी ऑनलइन रिपोर्ट : 26 अप्रैल को एडी बेसिक कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारियों का प्रशिक्षण
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/26_21.html