रणनीति बनाई : याची बनने की प्रक्रिया पूर्ण की टीईटी संषर्ष मोर्चा ने, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने पर 25 से आंदोलन, 25 अप्रैल के इलाहाबाद धरने की बनाई रणनीति
उरई हिन्दुस्तान संवाद : टीईटी संघर्ष मोर्चा ने बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए कमर कस ली है। रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक ठड़ेश्वरी मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई। इसमें जनपद में सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों ने सर्व सम्मति से 25 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा द्वारा प्रस्तावित धरने के लिए इलाहाबाद कूच करने की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान बैठक में याची बनने की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई। शहर के जेल रोड स्थित ठड़ेश्वरी मन्दिर परिसर में टीईटी धारकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की तो शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के हजारों टीईटी पास याची भाग लेंगे।
राहुल मिश्र ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू है तथा शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार है। इसके बावजूद प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के लगभग चार लाख पद रिक्त हैं और प्रदेश के बीएड टीईटी 2001 पास अभ्यर्थी पिछले चार साल से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मोर्चा के उपाध्यक्ष उपेंद्र पटेल ने कहा कि 24 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले आदेशानुसार सभी याचियों की नियुक्ति पर विचार करने का राज्य सरकार को आदेश दिया है। पर नियुक्ति को लेकर अब तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। जिस कारण समस्त टीईटी धारक बेरोजगार आंदोलन के लिए मजबूर हैं। टीईटी संघर्ष मोर्चा के संगसठन मंत्री अजब सिंह ने जनपद के समस्त टीईटी याचियों से आह्वान करते हुए कहा कि इलाहाबाद में प्रस्तावित धरने के लिए सभी लामबंद होकर अपने हक की लड़ाई में हिस्सा लें।
उन्होंने बताया कि मोर्चा की तरफ से नौ मई की सुनवाई से पहले सर्वोच्च न्यायालय में नवीन याचिका दाखिल की जाएगी। जिसमें शेष टीईटी धारकों को याची बनाकर लाभ दिलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष राहुल मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने याचियों की एडहॉक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया है।जयदीप अवस्थी, शिवचंद्र श्रीवास्तव, धर्मेद्र सिंह, मनोज कुशवाहा, सत्येंद्र गुप्ता, ब्रजेश गौर, दीपक भदौरिया आदि रहे।
1 Comments
📌 रणनीति बनाई : याची बनने की प्रक्रिया पूर्ण की टीईटी संषर्ष मोर्चा ने, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने पर 25 से आंदोलन, 25 अप्रैल के इलाहाबाद धरने की बनाई रणनीति
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/25-25.html