logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड के प्रवेश पत्र हुए ऑनलाइन : 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी।

बीएड के प्रवेश पत्र हुए ऑनलाइन : 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी।

जासं, लखनऊ : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शुक्रवार को ऑनलाइन कर दिए। अभ्यर्थी वेबसाइट upbed.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनके ऑनलाइन प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है वह परीक्षा केंद्र पर अपनी एक नवीनतम फोटोग्राफ और पहचान पत्र लेकर जाएंगे। सत्यापन के बाद उन्हें परीक्षा में शामिल किया जाएगा।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कोआर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं वह वेबसाइट पर अपना नाम व जन्मतिथि के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब तीन लाख तीन हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो दोनो पालियों की परीक्षा देंगे उन्हीं का रिजल्ट घोषित होगा।

अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर प्रश्नों के सही उत्तर के सामने ब्लैक रंग के बाल प्वाइंट पेन से ही गोला भरेंगे। अगर उन्होने ओएमआर शीट पर कोई कटिंग की या फिर व्हाइटनर लगाया तो उनका रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments