बीटीसी-2014 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 22 से : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षाएं जिला मुख्यालय के जीआईसी और जीजीआईसी में होगी
इलाहाबाद । सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बीटीसी-2014 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होकर 25 अप्रैल तक पूरी होगी। इस दौरान परीक्षा में करीब 55 हजार परीक्षार्थीशामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक, तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक, चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर 12 बजे से एक बजे तक, पांचवें प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक, छठवें प्रश्नपत्र की परीक्षा 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक, सातवें प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर एक बजे तक और आठवें प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षाएं जिला मुख्यालय के जीआईसी और जीजीआईसी में होगी।इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के डायट प्राचार्य और डीआईओएस को सौपी गयी है।
1 Comments
📌 बीटीसी-2014 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 22 से : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षाएं जिला मुख्यालय के जीआईसी और जीजीआईसी में होगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/2014-22.html